Friday, 30 March 2018

Business idea

टेलीमार्केटिंग

मार्केटिंग कंपनियों के लिए डायरेक्ट या टेलीमार्केटिंग का काम भी है। किसी कंपनी की फ्रैंचाइजी लेने का कार्य भी हो सकता है। 

कंप्यूटर की जानकारी है तो

यदि  आप कंप्यूटर के जानकार हैं और यदि घर पर कम्प्यूटर और इंटरनट कनेक्शन है तो आप बड़े प्रोसेसिंग, वेबपेज डिजाइनिंग, बड़ी कंपनियों का बैकरूम डाक्युमेंटेशन, डाटाबेस और ग्रॉफिक डिजाइनिंग का काम भी कर सकते हैं।
 इसके अतिरिक्त अनुवाद, विदेशी भाषाओं की टीचिंग, बोलचाल की इंग्लिश, लेटर तैयार करने तथा पब्लिशिंग कंपनियों के लिए एडीटिंग तथा प्रूफ रीडिंग का भी काम कर सकते हैं।
यदि कारपोरेट सेक्टर में आप के अच्छे संपर्क हैं तो आप घर बैठे प्लेसमेंट सर्विस भी सफलतापूर्वक कर सकते हैं।
यदि बड़े शहर में आपके पास बड़ा मकान है तो अतिरिक्त कमरे में बेड और ब्रेकफास्ट सुविधा उपलब्ध करा सकते हैं।

ऑनलाइन टीचिंग

ऑनलाइन टीचिंग एक विकल्प है, कैटरिंग या बुटिक का बिजनेस भी है, महिलाएं बच्चों के देखभाल का काम भी कर सकती हैं, काउंसलिंग, सौंदर्य संबंधी सुझाव, कुकरी, डांस/म्युजिक क्लास, फिटनेस/ऐरोबिक्स, इंश्योरेंस या म्यूचुअल फंड, फाइनेंशियल प्लानिंग, नेटवर्क मार्केटिंग (एमवे, एवन, एवियांस, टयूपरवेआ, मोडिकेयर आदि कर सकती हैं।) 

फिटनेस इंस्ट्रुक्टर

यदि आप ट्रेनिंग क्लासेज शुरू करना चाहते हैं तो आपको बोनिक्स की अधिक जानकारी हासिल करनी होगी। आपको विशेष रूप से अध्ययन करना होगा या एडवांस्ड इंस्ट्रुक्टर लेवल कोर्स करना होगा। उदाहरण के तौर पर यदि आप रेकी की टीचिंग करना या प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो लेवल एक ओर लेवल दो से लेवल तीन और चार तक जाना होगा। 

टीम बनाएं

कार्य के बोझ को हल्का करने के लिए आप किसी फ्रेंड को टीम में शामिल कर सकते हैं। आप प्रोडक्शन, प्लानिंग, एडमिनिस्ट्रेशन और सप्लाई का काम देखें और मित्र बाहर का जैसे लोगों से मिलना, आर्डर लेना, पेमेंट लाना आदि। आप अपने प्रोडक्ट या सर्विस की टेली मार्केटिंग भी कर सकते हैं जबकि मित्र सेल्स काल ऑर्डर कर सकते हैं।

किसी कारण से यदि आप पूरी दिन का समय न दे सकते हों तो किसी बीपीओ या केपीओ में 3-4 घंटे का शिफ्ट वर्क कर सकते हैं। जॉब के विज्ञापन का इंतजार करने की बजाय कंपनियों से सीधे संपर्क कीजिए। याद रखें, सभी जगह विज्ञापन नहीं दिया जाता। काम की तलाश के लिए उम्र, महिला या पुरुष, स्टेटस आदि का प्रतिबंध नहीं होता। आपको सिर्फ यह पता करना है कि आपके पास कितना समय है और इसमें से कितना कार्य कर सकते हैं। 

बिजनेस आइडिया को देने से पहले इन सवालों का जवाब तलाश लें

आप लोगों से सीधे जुड़ना चाहते हैं?
-आप फुल टाइम बिजनेस करना चाहते हैं या पार्ट टाइम?
-आपके पास क्या स्त्रोत उपलब्ध है ( पैसा, उपकरण, जगह व जानकारी के संबंध में)
-आप कितना रिस्क ले सकते हैं?
-आप पारंपरिक बिजनेस करना चाहते हैं या कोई अलग हटकर नया बिजनेस शुरू करना चाहते हैं।
-अपने परिवार सहित आप किसी और से सहयोग प्राप्त कर सकते हैं?
-आप जो बिजनेस करने जा रहे हैं, उसका बाजार कितना बड़ा है?
-आप जितनी आय चाहते हैं उसके क्या इतने खरीददार हैं जहां तक आप अपनी पहुंच बना सकें?
-आपको किसी विशेष लाइसेंस या ट्रेनिंग की जरूरत है? (जैसे इंश्योरेंस एजेंट्स, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन या वेब डिजाइनिंग के लिए आई आर डी ए सर्टिफिकेशन)











No comments:

Post a Comment